loader Loading...

Happy to Help!

Click to Start Chat

एचपी प्राकृतिक गैस और नवीकरणीय बैनर

एचपी प्राकृतिक गैस और नवीकरणीय

संक्षिप्‍त वर्णन :

एचपीसीएल सदैव से ही अपने ग्राहकों की मांग एवं आवश्‍यकताओं की ओर विशेष ध्‍यान देता रहा है। विश्‍व का झुकाव अब हरित ईंधन के उपयोग के प्रति बढ़ रहा है और एचपीसीएल भी विश्‍व के साथ इसी डगर पर कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है।

स्‍वस्‍थ जीवन एवं पारिस्थितिकी के सुनिश्‍चय के लिए स्‍वच्‍छ हवा एक अनिवार्य घटक है। अर्थव्‍यवस्‍था के त्‍वरित विकास एवं भारत के ग्राम निवासियों द्वारा देश के शहरी भागों में प्रवसन से वायु गुणवत्‍ता की अवनति, विशेषक देश के महानगरों में, का प्रमुख कारक है। वायु की इस दूषित गुणवत्‍ता का सामना करने के लिए प्राकृतिक गैस एवं नवीकरणीय ऊर्जा के स्‍वच्‍छ स्रोत अब ज्ञात कर लिए गए हैं।

अन्‍य पारम्‍परिक ऊर्जा के स्‍थान पर प्राकृतिक गैस अधिक स्‍वच्‍छ है तथा इसके कोयले की तुलना में आधा तथा ऑयल की तुलना में लगभग तीन गुणा कम कार्बन डॉयोक्‍साइड उत्‍पन्‍न होता है। इसके अलावा, इसकी उच्‍चतर ईधन कुशलता, लागत प्रभाव्‍यता, विश्‍वसनीयता एवं पाइप्‍ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) एवं कम्‍प्रैस्‍ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) ऊर्जा के वरीयता प्राप्‍त स्रोत हैं।

एचपीसीएल ने पीएनजी एवं सीएनजी की आपूर्ति के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करने की प्रक्रिया वर्ष 2005 में अपनी दो संयुक्‍त उद्यम कम्‍पनियों के माध्‍यम से विजयवाड़ा, हैदराबाद, इंदौर, उज्‍जैन, ग्‍वालियर में प्रारंभ की थी। एचपीसीएल पिछले 15 वर्षों से देश के अन्‍य भागों में अपने संयुक्‍त उद्यमों के माध्‍यम से तथा स्‍वतंत्र रूप से नगर गैस वितरण अवसंरचना का निर्माण करते हुए निरंतर सेवाएं प्रदान कर रहा है।