loader Loading...

Happy to Help!

Click to Start Chat

एचपी आपूर्ति, संचालन और वितरण (एसओडी) बैनर

एचपी आपूर्ति, संचालन और वितरण (एसओडी)

एचपी आपूर्ति, संचालन और वितरण (एसओडी) के विषय में

अपने लक्ष्‍य के प्रति उत्‍प्रेरित संकल्‍पना के साथ हम ऊर्जस्‍वी परिदृश्‍य में अपने विस्‍तारित लक्ष्‍यों की प्राप्ति के लिए अभिनव रणनीतियों का निर्माण करके व्‍यवहारिकता से आगे की स्थिति को प्राप्‍त करने के निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अपने ग्राहकों पर अविचल ध्‍यान केन्‍द्रण हमें प्रिय है जिससे ग्राहकों में पूर्ण संतुष्टि की व्‍यापकता के लिए हम अभिनव समाधानों का निर्माण कर पाते हैं। हमारी विशेषता अग्रणी पहल और संबंधों को पोषित करने वाली रही है और यह सब हमें अपने सहयोगियों के साथ उत्‍कृष्‍टता के पथ पर एक साथ चलने से हासिल हो पाया है।

प्रौद्योगिकी एवं हमारे कार्यबल की प्रभावन क्षमता से हम अपने स्‍टेकधारकों की उम्मीदों के अनुरूप श्रेष्‍ठता की प्राप्ति के भरसक प्रयास करते हैं, जो कि एचपीसील के अत्‍यधिक महत्‍वाकांक्षी एसबीयू के रूप में आगे बढ़ने का हमारा लक्ष्‍य है जिससे हम एचपीसीएल के हृदय एवं इसकी आत्‍मा के नाम से भी जाना जाता है........ हम आपूर्ति करते हैं, परिचालन करते हैं और वितरण करते हैं (एसओडी)

उत्‍कृष्‍टता की अपनी यात्रा में हम अपने विस्‍तारित लक्ष्‍यों के लिए निर्धारित मापदंडों को पार करने की चुनौतियों से निरंतर जुझते हैं। हमारे प्रदर्शन से स्‍पष्‍ट संकेत मिलते हैं कि विकास की कोई सीमा नहीं होती है क्‍योंकि मानव प्रतिभाओं, संकल्‍पनाओं, नवाचार और दृढ़ता की कोई सीमा नहीं है।

एसओडी पहल

एसओडी पहल

एसओडी व्‍यवसाय रणनीति सदैव प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेषी से संगत होती है। हमने सर्वोत्‍तम स्‍वचालित प्रक्रियाएं स्‍थापित की हैं

स्थिरता - सामाजिक मान

स्थिरता -सामाजिक मान

आज, जब भविष्‍य का आधार आकाशमंडल में कार्बन की न्‍यूनता पर टिका हुआ है

सौर ऊर्जा

सौर ऊर्जा

स्‍वच्‍छ ऊर्जा मानी जाने वाली हरित ऊर्जा का उपयोग संगठन के लिए भी किफायती एवं लाभप्रद माना गया है।

जैव ईंधन

जैव ईंधन

भारत सरकार के इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम में एचपीसीएल-एसओडी सक्रिय रूप से प्रतिभागिता कर रहा है

फोटो गैलरी / वीडियो गैलरी