loader Loading...

Happy to Help!

Click to Start Chat

 अनुसंधान एवं विकास  बैनर

अनुसंधान एवं विकास

एचपी ग्रीन अनुसंधान एवं विकास केन्‍द्र (एचजीआरडीसी), बेंगलुरु

एचपीसीएल ने नवोपाय एवं अग्रणी प्रौद्योगिकी एवं उत्‍पादों के विकास के‍ लिए 2016 में बंगलुरू, भारत में अपने प्रतिष्ठित 'एचपी ग्रीन आरएंडडी सेंटर ’की स्थापना की है। इसका केंद्र भारत के उद्यान नगर बंगलुरू के पूर्वी भाग में स्थापित किया गया है, और यह आईटीपीएल / व्हाइटफील्ड से 15 किमी दूर स्थित है। एचपी आईटीपीएल हरित अनुसंधान एवं विकास केन्‍द्र 104 एकड़ के परिसर में चरणों में समर्थन किया जा रहा है। अनुसंधान और विकास केंद्र के चरण -1 में एफसीसी/ आरएफसीसी, हाइड्रोप्रोसेसिंग, कैटलिसिस, बायोप्रोसेस, क्रूड इवैल्यूएशन एंड फ्यूल्स अनुसंधान, एनालिटिकल, प्रोसेस मोडलिंग और सिमुलेशन और नैनो टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रयोगशालाएं हैं जो अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं।अप्रैल 2022 में, आर एंड डी सेंटर ने चरण- II के तहत 7 नई प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया, यानी पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर लैब, इंजन टेस्टिंग लैब, ट्राइबोलॉजी लैब, जंग स्टडीज लैब, नॉवेल सेपरेशन लैब, रेसिड्यू अपग्रेडेशन लैब और बैटरी रिसर्च लैब। अनुसंधान एवं विकास केंद्र को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) द्वारा मान्यता प्रदान की गई है और इसके द्वारा भारत और विदेश में अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग किया जा रहा है। वर्तमान में, एचपीसीएल, अनुसंधान एवं विकास में लगभग 126 अधिकारियों (वैज्ञानिक और समर्थन) और निश्चित काल के लिए 133 सहयोगियों (वैज्ञानिक) की एक समर्पित टीम है।

एचपीजीआरडीसी – उपलब्धियां

एचपीसीएल अनुसंधान एवं विकास केंद्र ने रिफाइनरियों में नवीन प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के विकास और व्यावसायीकरण के मामले में प्रमुख तकनीकी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे एचपीसीएल में महत्वपूर्ण लागत लाभ और दक्षता में सुधार हुआ है।

एचपीजीआरडीसी – उपलब्धियां
नई प्रौद्योगिकियों और उत्पादों की प्र‍स्‍तुति 59
तेल उत्पाद 1486
भारतीय पेटेंट दायर 249
अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट दायर 307
पेटेंट प्राप्त (भारतीय, अमेरिका, यूरोप, जापान) 210
अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन 65