2010-11 में एचपीसीएल ने कई सम्मान व पुरस्कार प्राप्त किए। 2010-11 की उपलब्घियों का व्यौरा प्रस्तुत है : (मार्च 2011 तक)
- फोर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में एचपीसीएल का 354 वाँ स्थान
हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचपीसीएल का फोर्च्यून ग्लोबल 500 की सम्मानजनक सूची में 2009-10 के दौरान 354 वाँ स्थान रहा।
- फोर्ब्स 2000 की सूची में 1002वाँ स्थान
हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचपीसीएल का फोर्ब्स 2000 की सूची में स्थान 1002 वाँ रहा।
- विश्व की सबसे अधिक प्रतिष्ठित कंपनी
2009 में ‘‘विश्व की सबसे अधिक प्रतिष्ठित कंपनी’’ की सूची में एचपीसीएल का स्थान 111वाँ रहा। प्रतिष्ठित संस्थान (आरआई) के अनुसार कॉर्पोरेशन्स के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे: कॉर्पोरेट शासन, एकता की संधि, पारदर्शिता, ग्राहकों की प्रसन्नता आदि क्षेत्र में की गई पहल के सम्मान में दिए जाते हैं।
- एचपीसीएल के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार - मानव संसाधन
एचपीसीएल निदेशक- मानव संसाधन, डॉ. वी. विजिया सराधि, को सिंगापुर एचआर इन्स्टीट्यूट, सिंगापुर द्वारा प्रतिष्ठित ‘‘ लीडिंग एचआरलीडर अवार्ड’’ प्रदान किया गया। एचपीसीएल ने अपने नए मानव संसाधन कार्यों जैसेः समावेश, सदा आपके लिए, कम्पीटेंसी डेवलपमेंट प्रोसेस आदि के लिए ‘‘लीडिंग एचआर प्रैक्टिस अवार्ड (स्पेशल मेन्शन)’’ भी अपने नाम किया।
- एनडीटीवी प्रोफिट बिज़नेस लीडरशिप अवार्ड 2009
एचपीसीएल नें ऑयल एवं गैस (सार्वजनिक क्षेत्र) की श्रेणी में कई नए विचारों और हमेशा बदलते हुए बिज़नेस के परिवेश को अपनाने की नई पहल और उत्कृष्ट टीम वर्क के लिए प्रतिष्ठित ‘‘एनडीटीवी प्रोफिट बिज़नेस लीडरशिप अवार्ड 2009’’अपने नाम किया।
- ग्रीनटेक एन्वायरमेंट एक्सीलेंस गोल्ड अवार्ड 2009
मुम्बई रिफाइनरी को पैट्रोलियम शोधन के क्षेत्र में ग्रीनटेक एन्वायरमेंट एक्सीलेंस गोल्ड अवार्ड 2009 से सम्मानित किया गया।
- ओआईएसडी अवार्ड 2008-09
दिल्ली पाइपलाइन को 2008-09 के लिए, क्रॉस कन्ट्री पाइपलाइन की श्रेणी में बेस्ट ओवरऑल सेफ्टी परफोर्मेन्स अवार्ड प्रदान किया गया और एमओपी एंड एनजी द्वारा पीओएल लोकेशन को प्रथम श्रेणी के साथ " ओएसडी सेफ्टी अवार्ड "भी प्रदान किया गया।
- ब्रान्ड लीडरशिप इन सर्विस इन्डस्ट्री अवार्ड
हाल ही में मुम्बई में आयोजित वर्ल्ड ब्रान्ड काँग्रेस 2009 में एचपीसीएल को " ब्रान्ड लीडरशिप इन सर्विस इन्डस्ट्री अवार्ड " से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड एचपीसीएल को उत्कृष्ट ब्रान्ड और ई-फ्यूल स्टेशनों की शुरूआत की पहल करने के लिए दिया गया।
- मार्केटिंग प्रोफेशनल ऑफ द इयर अवार्ड
मुम्बई में आयोजित वर्ल्ड ब्रान्ड काँग्रेस 2009 में एचपीसीएल के निर्देशक (मार्केटिंग) को “मार्केटिंग प्रोफेशनल ऑफ द इयर " का अवार्ड प्रदान किया गया।
- ग्रीन टेक अवार्ड 2009
- मैंगलोर एलपीजी इम्पोर्ट फैसेलिटी (एमएलआईएफ) ने पेट्रोलियम मार्केटिंग क्षेत्र में ‘‘ ग्रीनटेक इन्वायरमेंट एक्सीलेंस गोल्ड अवार्ड 2009’’ जीता।
- मैसूर के एलपीजी संयंत्र ने एलपीजी बॉटलिंग के क्षेत्र में ‘‘ग्रीनटेक गोल्ड अवार्ड 2009’’ अपने नाम किया।
- लोनी एलपीजी टॉप बॉटलिंग संयंत्र ने ‘‘ ग्रीनटेक इन्वायरमेंट एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड 2009’’ जीता।
- हासन टर्मिनल ने सुरक्षा के क्षेत्र में लगातार चौथी बार ‘‘ ग्रीनटेक गोल्ड इन्वायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड 2009’’ पर अपना कब्ज़ा जमाया।
- मैंगलौर टर्मिनल ने पैट्रोलियम मार्केटिंग श्रेणी में ‘‘ ग्रीनटेक फाउंडेशन इन्वायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड 2009’’ अपनी झोली में डाला।
- जोधपुर रिटेल रीजन के अंतर्गत सलवासा डिपो ने पैट्रोलियम मार्केटिग के श्रेणी में अपना 10वाँ ‘‘ ग्रीनटेक इन्वायरमेंट एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड 2009’’ जीता।
- अजमेर एलपीजी टॉप एंड बॉटलिंग संयंत्र नें 10वाँ ‘‘ ग्रीनटेक इन्वायरमेंट एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड 2009’’अपने नाम किया।
- विशाख रिफाइनरी ने लगातार तीसरी बार "ग्रीनटेक इन्वायरमेंट एक्सीलेंस सिल्वर अवार्ड 2009" अपने खाते में डाला।
- एचआर अवार्ड्स
एचपीसीएल निदेशक - मानव संसाधन, डॉ. वी. विजिया सराधि को एम्पलॉयर ब्रान्डिंग इन्स्टीट्यूट द्वारा आयोजित चौथे एम्पलॉयर ब्रान्डिंग अवार्ड 2009 ( रीजनल राउण्ड) प्रतिष्ठित ‘‘एचआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर’’ से नवाज़ा गया। एचपीसीएल ने ‘‘एम्पलॉयर ब्रान्ड ऑफ द इयर अवार्ड’’ (पैट्रोकैमिकल श्रेणी) भी जीता। और कंपीटेंसी मैपिंग एंड डेवलपमेंट सेंटर प्रोसेस के लिए ‘‘ अवार्ड फॉर टैलेन्ट मेनेजमेंट’’ भी प्रदान किया गया।
- कॉर्पोरेट गवरनेंस अवार्ड 2009
एचपीसीएल नें बैंगलौर में आयोजित कॉर्पोरेट गवरनेंस समिट इन्स्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स से लगातार तीसरी बार ‘‘ कॉर्पोरेट गवरनेंस अवार्ड 2009’’ जीता।
- सेल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड
एचपीसीएल को इसके सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन के लिए लार्ज स्केल ऑर्गनाइज़ेशन की श्रेणी के अंतर्गत ( 5000 कर्मचारियों से अधिक की संख्या ) ‘‘सेल एचआर एक्सीलेंस अवार्ड’’ दिया गया।
- इंदिरा गाँधी राजभाषा पुरस्कार
एचपीसीएल को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत ब क्षेत्र का लगातार तीसरी बार ‘‘इंदिरा गाँधी राजभाषा पुरस्कार दिया गया।
- स्टार रिटेलर- फोरकोर्ट रिटेलर ऑॅफ द इयर
एचपीसीएल को लगातार चौथी बार ‘‘ स्टार रिटेलर- फोरकोर्ट रिटेलर ऑफ द इयर’’ और ‘‘ सीएमओ काउन्सिल मार्केट लीडरशिप अवार्ड’’ दिया गया।
- रीडर्स डाइजेस्ट ट्रस्टेड ब्रान्ड गोल्ड अवार्ड 2010
एचपीसीएल को पेट्रोल स्टेशन वर्ग में लगातार पाँचवीं बार ‘‘ रीडर्स डाइजेस्ट ट्रस्टेड ब्रान्ड गोल्ड अवार्ड 2010 दिया गया।
- इन्डीज़ लीडरशिप अवार्ड
निर्देशक मार्केटिंग श्री एस. राय चौधरी को मार्केटिंग और ब्रान्डिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘‘स्टार ऑफ द इंडस्ट्रीज अवार्ड’’ के दौरान ‘‘इन्डीज़ लीडरशिप अवार्ड’’ प्रदान किया गया।
- राज्य स्तरीय सुरक्षा अवार्ड 2010
मैंगलोर एलपीजी इम्पोर्ट फैसिलिटी (एमएलआईएफ) को कर्नाटक सरकार के फैक्टरी, बायलर, औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य विभाग से मध्यम दर्जे के उद्योग का प्रतिष्ठित ‘‘राज्य स्तरीय सुरक्षा अवार्ड 2010 (प्रथम पुरस्कार) प्रदान किया गया। यह अवार्ड एमएलआईएफ को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण में उसके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान स्वरूप दिया गया।
- एएसटीडी अवार्ड
एचपीसीएल को इसके अनूठे प्रयास ‘‘समावेश 2008’’ को ‘‘एक्सीलेंस इन प्रैक्टिस’’ के लिए अमेरिकन सोसाइटी फॉर टेस्टिंग एण्ड डेवेलपमेंट (एएसटीडी) अवार्ड प्रदान किया गया।
- स्कोप मैरिटोरियस अवार्ड
एचपीसीएल ने वर्ष 2007-08 के लिए सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन प्रबंधन कंपनी के लिए स्कोप मैरिटोरियस अवार्ड जीता है।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सीलेंस अवार्ड एसएएलपीजी के लिए
एसएएलपीजी को आधार भूत संरचना के निर्माण व विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट रणनीति के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
- पीएफएफसीए स्टार 2009 अवार्ड
एचपीसीएल को ‘‘एचपी लाल घोड़ा मेटालाइज़्ड रोलापैक’’ के लिए ‘‘ संरचना और ग्राफिक डिज़ाइन के उन्नत सौंदर्य’’ की श्रेणी में पीएफएफसीए स्टार 2009 जैसे राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- वित्त - निदेशक को बिज़नेस टुडे बेस्ट सीएफओ अवार्ड
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के बेस्ट सीएफओ की श्रेणी में श्री बी. मुखर्जी, वित्त - निदेशक को ‘‘बिज़नेस टुडे बेस्ट सीएफओ’’अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- मानव संसाधन के लिए शानदार योगदान (पीएसयू)
एचपीसीएल निर्देशक -एचआर, डॉ. वी. विजि़या सराधि को सिंगापुर में आयोजित एशिया के बेस्ट एम्प्लॉ ब्रान्ड अवार्ड कार्यक्रम में कई पुरस्कारों जैसेः ‘‘ आउटस्टैंडिग कंट्रीब्यूशन टू एचआर (पीएसयू)’’ और ‘‘मोस्ट पावरफुल एचआर प्रोफेशनल अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। इसी मंच से एचपीसीएल को निम्नलिखित अनूठी मानव संसाधन प्रक्रियाओं के लिए दो अवार्ड दिए गए।
- एचपीसीएल में कम्पीटेंसी मैनेजमेंट प्रोसेस (टेलेन्ट मेनेजमेंट) के लिए अवार्ड
- उत्कृष्ट व अनूठे प्रशिक्षण की पहल के लिए अवार्ड:
- प्रोजेक्ट उत्कर्ष - एलपीजी कार्य के कौशल विकास के लिए
- सीओएमसीओ अधिकारियों के लिए समावेश - नए प्रोन्नत सीओएमसीओ अधिकारियों के लिए क्रेद्रित प्रशिक्षण कार्यक्रम।
- सीआईओ 100 अवार्ड
सीआईओ 100 अवार्ड’’: एचपीसीएल को सूचना व प्रौद्योगिकी के दक्ष अधोसंरचना एवं बिज़नेस यूजर को प्राप्त एप्लीकेशन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के विकल्प के लिए लगातार पाँचवीं बार सीआईओ 100 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एचपीसीएल को विशेष अवार्ड की पाँचवीं श्रेणी में ‘‘इन्फ्रास्ट्रक्चर अवार्ड’’ जीतने का यह प्रथम वर्ष रहा।
- बैलेंस स्कोर कार्ड कोलॅबरेशन हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2010
एचपीसीएल को बैलेंस स्कोर कार्ड कोलॅबरेशन हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2010 दिया गया। हॉल ऑफ फेम उन संगठनों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने बैलेंस स्कोर कार्ड के प्रयोग के माध्यम से, विश्व की श्रेष्ठ रणनीति व निष्पादन प्रबंध प्रणाली में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हों,
- क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2009-10 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत ब क्षेत्र को 1200 उद्यमों में से एचपीसीएज, पश्चिमी क्षेत्र को ‘‘क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार’’ दिया गया।
- सीआयआय इन्वायरमेंटल बेस्ट प्रेक्टिस अवार्ड
एचपीसीएल विशाख रिफाइनरी को सवार्धिक उन्नत पर्यावरण परियोजना ‘‘स्वीटेनिंग ऑफ रिफाइनरी फ्यूल गैस फॉर इन्टरनल फ्यूएल’’ के लिए ‘‘ सीआयआय इन्वायरमेंटल बेस्ट प्रेक्टिस अवार्ड’’ प्रदान किया गया।
- कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम अवार्ड
एचपीसीएल ने एशिया रिटेल काँग्रेस 2011 में ड्राइव ट्रैक प्लस कार्ड प्रोग्राम के लिए ‘‘ कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम अवार्ड’’और उर्जा और पेट्रोल के लिए चलाए गए ‘‘एचपी हैप्पी व्हील्स’’ उत्पाद प्रचार अभियान के अंतर्गत ‘‘मार्केटिंग कैम्पेन ऑफ़ द इयर’’अवार्ड अपने नाम किया।
- एचआर अवार्ड
एचपीसीएल निदेशक - एचआर, डॉ वी. विजि़या सराधि को भारत के जनसंपर्क परिषद द्वारा प्रतिष्ठित ‘‘बिज़नेस एक्सीलेंस इन एचआर - चाणक्य अवार्ड’’ प्रदान किया गया। यह अवार्ड, उद्योग स्तर पर मानव संसाधन के क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा दिए गए योगदान के लिए दिया गया।