एचपीसीएल को वर्ष 2014 के दौरान और मार्च 2014 तक निम्नलिखित पुरस्कार / सम्मान प्राप्त हुए है| साल 2014 में विभिन्न क्षेत्रों में मिले हुए पुरस्कार इस प्रकार हैं:
- फोर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में एचपीसीएल का 284 वाँ स्थान
एचपीसीएल फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की प्रतिष्ठित सूची में साल 2013 -14 के दौरान 284 वें रैंकिंग पर है|
- फोर्ब्स 2000 की सूची में एचपीसीएल 1211 स्थान पर
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का फोर्ब्स 2000 की प्रतिष्ठित सूची में 2011-12 के दौरान 1211 स्थान है।
- इंदिरा गाँधी राजभाषा पुरस्कार
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के राज भाषा विभाग की ओर से एचपीसीएल को 'बी' क्षेत्र में हिन्दी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंदिरा गाँधी राज भाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं ।
- राजभाषा पुरस्कार
भारत के गृह मंत्रालय - राजभाषा विभाग ने वर्ष 2012-13 के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एचपीसीएल को "बी" क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ टोलिक राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया है|
- स्वर्ण मयूर 'प्रतिष्ठित सराहनीय ' पुरस्कार
निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पर आठवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान एचपीसीएल को निगमित सामाजिक दायित्व – 2013 के लिए स्वर्ण मयूर 'प्रतिष्ठित सराहनीय पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है।
- प्रथम ग्लोबल इनोवेशन पुरस्कार
एचपीसीएल की मुंबई पुणे सोलापुर पाइपलाइन को पाइपलाइन परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट नवाचारों और तकनीकी उन्नयन के लिए एएसएम्ई पाइपलाइन डिवीजन, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा "ओएफसी आधारित पाइपलाइन जांच प्रणाली (पीआईडीएस)" के लिए प्रथम ग्लोबल इनोवेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- एफआयसीसीआय सीएसआर पुरस्कार
फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, नई दिल्ली ने एचपीसीएल को साल 2012 –13 के लिए एफआईसीसीआई सीएसआर अवार्ड से सन्मानित किया है| समाज के विकास के प्रति कॉर्पोरेट्स की प्रतिबद्धता के लिए 7 मार्च 2014 को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से एचपीसीएल को सम्मानित किया गया है । एचपीसीएल पीएसयू श्रेणी में एकमात्र विजेता है|
- एफआयसीसीआय एफएलओ असाधारण महिला अचीवर्स (EWA)पुरस्कार 2014
अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निशी वासुदेव को एफआयसीसीआय एफएलओ असाधारण महिला अचीवर्स (ईडब्ल्यूए) 2014 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एफएलओ एफआईसीसीआई के महिला विंग ने पिछले 4 सालों से महिलाओं की उपलब्धियों को मान्यता दी है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और समाज के लिए प्रेरणादायक प्रतीक हैं।