loader Loading...

Happy to Help!

Click to Start Chat

एमटीओ-मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल

एमटीओ-मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल


एचपी सॉल्वेंट 2445 एचपीसीएल द्वारा थोक विपणन किए जाने वाले मिनरल टर्पेंटाइन ऑयल का ब्रांड नाम है। हम बंगलुरू में हमारे टर्मिनल से इसका विपणन "एचपी शाइन" ब्रांड नाम के अंतर्गत यह 210 लीटर बैरल में होता हैं। एचपीसीएल के पास पूर्वी तट के विशाख से लेकर पश्चिमी तट में मुंबई और उत्तरी सीमा में बठिंडा तक देश भर में विस्‍तारित विनिर्माण इकाइयां हैं। हमारे पास पूरे भारत में विस्‍तारित देश के एमटीओ बाजार का 50% से अधिक बाजार अंशभाग है । एमटीओ का उपयोग पूर्व मुख्य रूप से पेंट उद्योग में होता है। ओएनजीसी, टाटीपाका द्वारा उत्पादित एमटीओ का विपणन एचपीसीएल करता है।

एचपीसीएल सूक्षम, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों तथा असंगठित बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने और प्रवेश करने के लिए एग्रीगेटरों के माध्यम से भी एमटीओ का विपणन कर रहा है।

एचपीसीएल एमटीओ 2445 एक रंगहीन पेट्रोलियम नेफ्था है जिसमें मुख्य रूप से एलिफेटिक हाइड्रोकार्बन शामिल हैं। यह मध्यम वाष्पीकरण गुणों के साथ रासायनिक रूप से स्थिर, असंक्षारक है। वाष्पीकरण पर यह कोई भी अवाष्पशील अवशेष नहीं छोड़ता है।

इसकी महक मीठी होती है एवं इसमें कम सुगंधित कंटेंट होते है।

प्रयोज्यता

  • पेंट उद्योग में कच्चे माल के रूप में मुख्य उपयोग होता है।
  • पिगमेंट रंगों के साथ टेक्सटाइल प्रिंटिंग के लिए सॉल्वेंट
  • ड्राई क्लीनिंग सॉल्वेंट
  • तेल में घुलनशील मोम और पॉलिश निर्माण में रेजिन के लिए एमटीओ/कैरीअर
  • तेल में घुलनशील जंग निवारण के लिए थिनर
  • धातु और मशीन डिग्रेसिंग/औद्योगिक सफाई के लिए सॉल्वेंट
  • जंग प्रूफिंग यौगिकों के लिए वाहक
  • विद्युत इन्सुलेट यौगिकों के निर्माण में मोम, रबर और रेजिन के लिए सॉल्वेंट
  • कीटनाशक फॉर्म्यूलेशंस के लिए सॉल्वेंट
  • अनेक प्रकार की वाटरप्रूफिंग, मॉथप्रूफिंग, बाइंडिंग और सीलिंग यौगिकों के लिए डिल्यूएंट्स।

सावधानी बरतना

एचपीसीएल एमटीओ 2445 दहनशील द्रव्‍य है। इसे डायरेक्‍ट आंच पर गर्म नहीं करना चाहिए। इसमें विषाक्तता का क्रम कम होने पर भी लंबे समय तक त्वचा से संपर्क या वाष्पों की अधिकता से बचा जाना चाहिए। इसका भंडारण ठंडे, शुष्क, अच्छे हवादार क्षेत्र में किया जाना चाहिए। गर्मी, लौ और ऑक्सीकरण एजेंटों से दूर रखें।

व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय

तरल के साथ/वाष्प के एक्सपोजर/ संपर्क से बचें

प्रमाणित सेफ्टी गॉगल्स/ फेस शील्ड, रबर ग्‍लव्स, आर्गेनिक वाष्प केनिस्‍टर अथवा एयर सप्लाइड मास्क

आग से बचाव के लिए आपातकालीन एवं प्राथमिक चिकित्सा उपाय

आग बुझाने के लिए - फोम / डीसीपी / सीओ 2

विशेष प्रक्रिया: गर्मी या आंच के संपर्क में आने पर पानी का छिड़काव करके कंटेनरों को ठंडा रखें।

छलक जाने की स्थिति में

नीचे दिए उपाय करें

निपटान विधि: अंतिम निपटान के लिए कचरे को वेपर टाइट प्लास्टिक बैग में सील करें

संरक्षण के लिए सुझाव

भारत पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर प्रतिवर्ष लगभग 12000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा खर्च कर रहा है। इसलिए न केवल राष्ट्रीय हित में बल्कि इकाई की बेहतर लाभप्रदता के लिए भी नुकसान को कम करना अनिवार्य हो जाता है ।

एमटीओ 2445 से नुकसान और नुकसान में कमी लाने के कुछ सामान्य विधियां नीचे दी गई हैं:

उपाय

  • संग्रहण टंकी पर पीवी वेंट्स प्रदान करें
  • टैंक लॉरी डीकैन्टेशन के लिए वेपर रिटर्न लाइन्स स्थापित करें
  • बार-बार बिजली गुल होने पर कैप्टिव पावर प्लांट स्थापित करें