एचपीसीएल ने वर्ष 2009-10 में कई पुरस्कार जीते हैं। 2009 -10 में उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
एचपीसीएल ने लगातार चौथे समय के लिए सीआईओ 100 पुरस्कार जीता है

चौथे वर्ष के लिए लगातार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को "सीआईओ 100" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गोवा में 4 सितंबर 2009 को आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में प्रसिद्ध आईटी पर्यवेक्षक श्री किरण कर्णिक ने एचपीसीएल के ईडी-सूचना प्रणाली, सुश्री निशी वासुदेव को पुरस्कार प्रदान किया।
लगातार चार वर्षों के लिए सीआईओ 100 पुरस्कार जीतने की मान्यता में, सुश्री निशी वासुदेव को "सीआईओ 100 हॉल ऑफ़ फेम" में शामिल किया गया था, जो अपने संगठनों को सीआईओ द्वारा असाधारण और निरंतर योगदान देने के लिए स्थापित किया गया था।
वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम उन संगठनों को मान्यता देता है, जो सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में उच्चतम स्तर के परिचालन और रणनीतिक उत्कृष्टता का उदाहरण देते हैं। इस वर्ष का पुरस्कार विषय "सरल 100" था, जो उन सीआईओ और संगठनों को पहचानता है , जो कठिन वैश्विक परिस्थितियों में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से व्यवसाय को आगे ले जाने के लिए सरल समाधान को अपनाते हैं। आईडीजी का "सीआईओ 100" पुरस्कार दुनिया भर में आईटी उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित मान्यता में से एक है। वर्षों से एक सीआईओ 100 पुरस्कार दुनिया भर में आईटी उद्योग के ऑस्कर के बराबर माना गया है।
एचपीसीएल को व्यावसायिक अनुप्रयोग के विकास और कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार मिला, जिसने पूरी पूंजी बजट प्रक्रिया को स्वचालित कर दिया है| इससे तथ्यों और आंकड़ों के साथ बजट प्रक्रिया पूरी तरह से एकीकृत और पारदर्शी हो गई है।सिस्टम कई स्तरों पर ऑन लाइन राउटिंग / स्वीकृति और बजट का एकीकरण प्रदान करती है। प्रस्ताव ऑनलाइन विनियोग अनुरोधों में परिवर्तित होते हैं|अनुशासन का एक उच्च स्तर और बजट प्रक्रिया में समयसीमा का पालन ऑनलाइन सिस्टम के साथ संभव बना दिया गया है| एचपीसीएल की मूल्यवर्धित सेवाएं प्रदान करके हितधारक की संतुष्टि को लगातार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता, प्रौद्योगिकी के साथ एक एनबेलर के रूप में, आईडीजी इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित सीआईओ पुरस्कार को चौथे वर्ष में सम्मानित किया गया है|
इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार
एचपीसीएल को भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा राजभाषा विभाग - वर्ष 2007-08 के लिए "बी" क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पीएसयू श्रेणी के तहत " इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार[तीसरा पुरस्कार] " प्रदान किया गया है।
एंटरप्राइज कनेक्ट पुरस्कार 2009
एचपीसीएल ने एंटरप्राइज कनेक्ट अवार्ड 2009 प्राप्त किया है, जो सीआईओ के बीच उत्कृष्टता को पहचानता है और पुरस्कार देता है। डेटाओस्ट पत्रिका के सहयोग से सीआईओएल (साइबरमीडिया इंडिया ऑनलाइन लिमिटेड, आईटी समुदाय की जानकारी की जरूरतों को संबोधित करते हुए भारत की अग्रणी और पहले आईटी पोर्टल) द्वारा पुरस्कारों की शुरुआत की गई है।
एचपीसीएल की प्रोजेक्ट प्रविष्टि 'ग्राहक कनेक्ट' थी जिसमें हमारे डीलरों और प्रत्यक्ष ग्राहकों के लिए जीवन को सरल बनाने के लिए विकसित की जाने वाली कई पहल शामिल हैं | इसमें इंडेंट मैनेजमेंट सिस्टम का कार्यान्वयन, जेडी एडवर्ड्स ईआरपी सिस्टम के साथ रिटेल ऑटोमेशन, वाहन ट्रैकिंग, ई-संग्रह और वेब पोर्टल के माध्यम से हमारे विभिन्न हितधारकों के लिए उपलब्ध जानकारी तक पहुंच के साथ आईएमएस का एकीकरण शामिल है।
सेल एचआर एक्सलेंस अवार्ड
एचपीसीएल ने "बड़े स्केल संगठन" श्रेणी (5000 से ऊपर की जनशक्ति ) के तहत सेल एचआर एक्सलेंस अवार्ड हासिल किया है। स्टील के माननीय केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह ने नई दिल्ली में हाल ही में आयोजित एक समारोह में निदेशक-एचआर श्री वी वीजिया सारधि और जीएम-एचआर (एम) श्री पी.के. जोशी को ट्रॉफी सौंपी। पुरस्कार में प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी के साथ 1,00,000 / - नकद पुरस्कार शामिल हैं।
सेल ने उत्पादन के अपने 50 वें वर्ष में आईआईएम - अहमदाबाद के सहयोग से भारतीय विनिर्माण उद्योगों के लिए लोग प्रबंधन प्रक्रियाओं के क्षेत्र में "सेल एचआर एक्सलेंस अवार्ड्स" की स्थापना की है।
रीडर्स डाइजेस्ट विश्वसनीय ब्रांड गोल्ड पुरस्कार 2009
एचपीसीएल ने पेट्रोल स्टेशन श्रेणी में रीडर्स डाइजेस्ट "ट्रस्टेड ब्रांड" गोल्ड अवार्ड - 2009 हासिल किया है। प्रतिष्ठित प्रकाशन रीडर्स डाइजेस्ट द्वारा दिये जाने वाले प्रतिष्ठित विश्वसनीय ब्रांड पुरस्कार नीलसन रिसर्च द्वारा किए गए व्यापक विपणन शोध पर आधारित हैं। यह शोध विश्वसनीयता के छह गुणात्मक मानदंडों पर आधारित है, विश्वसनीय छवि, गुणवत्ता, मूल्य, ग्राहक की जरूरतों को समझना, और नवपरिवर्तन | यह पुरस्कार प्रत्येक श्रेणी में सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा ब्रांडों की उपभोक्ताओं की पसंद को दर्शाता है।
यह चौथा सफल वर्ष है कि एचपीसीएल ने विश्वसनीय ब्रांड पुरस्कार जीता है
गोल्डन पीकॉक कॉरपोरेट गवर्नेंस अवार्ड 2008
यह पुरस्कार ' वर्ल्ड काउंसिल फॉर कॉरपोरेट गवर्नेंस' (WCFCG),यूके और इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स, भारत द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार लंदन में आयोजित कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया था।यह वार्षिक पुरस्कार उन कंपनियों को प्रदान किया जाता है जो कॉर्पोरेट प्रशासन में बेंचमार्क मानकों और उत्कृष्टताएं प्रदर्शित करते हैं। विजेताओं को विस्तृत बहुस्तरीय और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया था।
यह चौथी बार है कि एचपीसीएल ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड जीता है। हमने इसे 2003, 2006 और 2007 में जीता है। प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने से एचपीसीएल ने कॉरपोरेट गवर्नेंस पर अपने उच्च मूल्य को रेखांकित किया है। कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण मयूर पुरस्कार एचपीसीएल में प्रकटीकरण और पारदर्शिता के स्तर की पुन: पुष्टि करता है।
सीआईओ 100 अवार्ड 2008
एचपीसीएल को सीआईओ 100 अवार्ड से लगातार तीसरी बार अलंकृत किया गया है। इस वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम में ऐसे संगठनों की पहचान की जाती है जिन्होंने कार्य में और सूचना व प्रौद्योगिकी में उच्च स्तरीय उदाहरण प्रस्तुत किए हों। इस वर्ष अवार्ड थीम ‘द बोल्ड 100’के लिए ऐसे कार्यकारियों और संगठनों का चयन किया जाता है जिन्होंने अच्छे पुरस्कार के लिए जोखिम को गले लगाया। ये संगठन न केवल अपनी आजीविका के लिए काम कर रहे हैं बल्कि जीतने के लिए भी काम कर रहे हैं। ‘सीआईओ 100’आईडीजी (इन्टरनैशनल डेटा ग्रुप) जो कि सूचना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व भर में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। पिछले कई वर्षों में ‘सीआईओ 100’अवार्ड को विश्व भर में सूचना व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऑस्कर के समकक्ष माना जा ता है।
एचपीसीएल ने अपने "परियोजना परिवर्तन" एकीकृत इंडेंट प्रबंधन प्रणाली के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और एचपीसीएल के हितधारकों को उत्तम सेवा प्रदान करने के लिए अपने विभिन्न हितधारकों को ईआरपी प्रणाली के लाभ ग्राहकों, विक्रेताओं और उपभोक्ताओं के लिए सूचना पोर्टलों की तैनाती के माध्यम से बढ़ाए। ट्रांसपोर्टरों और ई-पेमेंट्स को भी सक्षम करना
इंडिया स्टार 2008
निगम को एक राष्ट्रीय पुरस्कार इंडिया स्टार 2008 (उच्चतम मान्यता) से सम्मानित किया गया है, भारत में उपभोक्ता पैक श्रेणी में PET बोतल में लुब्रिकन्ट तेल के विपणन के लिए उत्कृष्टता के लिए यह पुरस्कार दिया गया है | प्राप्त की गई 357 प्रविष्टियों की सूची से पैकेजिंग में इनोवेशन अवार्ड के लिए एचपीसीएल का चयन किया गया है। जूरी में संस्थानों, सरकारी निकायों, उपभोक्ता फोरम, बीआईएस और उद्योग के विशेषज्ञों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे।
ओआईएसडी सुरक्षा पुरस्कार
एचपीसीएल ने तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआईएसडी) से वर्ष 2007-08 के लिए 'सर्वश्रेष्ठ कलाकार' के रूप में 'एलपीजी विपणन संगठनों' की श्रेणी के तहत दो और 'ल्यूब ऑयल ब्लेंडिंग ऑर्गेनाइजेशन' में दूसरा सुरक्षा पुरस्कार जीता। ओआईएसडी सुरक्षा पुरस्कार उनकी सुरक्षा प्रदर्शन में सुधार करने के लिए तेल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किए गए हैं।
लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
एचपीसीएल को भारत के कॉस्ट एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीडब्ल्यूएआई) से लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एचपीसीएल ने पब्लिक सेक्टर - मैन्युफैक्चरिंग (ऑर्गनाइजेशन) में दूसरा पुरस्कार जीता है - लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के 1000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार।
लागत खातों की लेखापरीक्षा करने के लिए सरकार के निर्देश के अनुसार, 31 मार्च, 2007 को समाप्त वर्ष के लिए निगम की विभिन्न विनिर्माण सुविधाओं के संबंध में पहली बार लागत लेखा परीक्षा आयोजित की गई थी।
ग्रीनटेक पर्यावरण एक्सलेंस पुरस्कार 2008
एचपीसीएल को गोवा में हाल में वीं वार्षिक वैश्विक पर्यावरण सम्मेलन में वर्ष 2008 के लिए 15 'ग्रीनटेक पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। एचपीसीएल की मुंबई एंड विशाख रिफाइनरीज को पेट्रोलियम रिफाइनिंग सेक्टर में ग्रीनटेक गोल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हसन पीओएल टर्मिनल ने ग्रीनटेक 'गोल्ड' अवार्ड जीता, मंगलोर पीओएल टर्मिनल और इरुमुमानम पीओएल टर्मिनल को ग्रीनटेक 'रजत' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, हमारे 10 एलपीजी संयंत्रों ने ग्रीनटेक पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार 2008 जीता है।
ग्रीनटेक फाउंडेशन के पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार संगठनों और व्यक्ति को सुरक्षा, संरक्षण और सुरक्षा पर्यावरण के सुधार के प्रति महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रस्तुत किए जाते हैं | ये पुरस्कार निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए एचपीसीएल की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करते हैं और हमारे पर्यावरण मित्र छवि को बढ़ाते हैं |
'पीपल मैनेजमेंट' में सर्वश्रेष्ठ एचआर अभ्यास
एचपीसीएल के व्यापक मानव संसाधन प्रथाओं के लिए एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया| एचपीसीएल ने कई अन्य संगठनों में पुरस्कार जीता जिन्होने सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन के लिए अनुसंधान किया था।